![]() |
सौ दिन रोजगार योजना में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जलपाईगुड़ी जिले में आज से इस योजना को और भी कारगर बनाने के उद्देश्य से हेल्प लाइन का शुभ आरम्भ किया गया. इस हेल्प लाइन के माध्यम से इलाके के लोग सौ दिन रोजगार योजना की सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा इस से सम्बंधित अपनी शिकायतों को जिले में दर्ज भी करा सकेंगे. आज इस हेल्प लाइन की जानकारी देते हुए जिले के धुपगुड़ी प्रखंड के कार्यवाही प्रखंड अधिकारी विजय मोक्तान ने बताया की जिले के सभी बी एस एन एल के लैंड लाइन से इस नंबर को डायल कर साधारण आदमी महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजाना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.यह नंबर है १८००३४५३२१५. उन्होंने बताया की सभी कार्य दिवस में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी . उन्होंने उम्मीद जताई की इस सुविधा से इस योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी.