केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री जय राम रमेश ने कल जलपाईगुड़ी जिले के मोराघाट चाय बगान के नजदीक हुई सात हाथियों की मौत वाले घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगो से बातचीत कर घटना की सही जानकारी लेने की कोशिश की . उन्होंने परिस्थिति की जानकारी लेने के बाद बताया की डुआर्स इलाके में लगातार हो रही वन्य प्राणियों की मौत चिंता का विषय है व इस को रोकने के लिए रेल , वन विभाग के स्थानीय लोगों को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने की jarurat hai . unhone bataaya ki kendr sarakaar isake liye har sambhaw sahaayata karane ko तैयार है . unhone shaniwaar ko rel mantri mamata bainarji se bhi is mudde par karane ka bharosha dilayaa. shri ramesh ne duaars ilaake me raat ke waqt rel n chalaane ka virodh karate hue kaha ki विकाश के लिए रेल और वन्य प्राणी दोनों की जरुरत है इसलिए दोनों बातों को ध्यान में रख कर काम करना चाहिए .
No comments:
Post a Comment