Sunday, July 26, 2009

याद किए गए कारगिल के शहीद


देश के अन्य हिस्सों की तरह २० पर्वतीय खंड में भी कारगिल विजय दिवस श्रद्धा हर्षौल्लाश के साथ मनाया गया। २० पर्वतीय खंड के 'आव्वा' की अध्यक्क्षा श्रीमती प्रीती चोपडा व कृपाण डिविजन की अन्य महिलायों ने बोगरा शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जला कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर दो मिनिट का मौन धारण कर उपस्थित लोगों ने कारगिल विजय करते वक्त शहीद हुए सभी सैनिकों और अधिकारीयों के बलिदान को सलामी दी ।

No comments:

Post a Comment