Friday, July 17, 2009

कांग्रेस द्बारा आहूत बंद से डुवार्स में साधारण जनजीवन प्रभावित

  • चाय बागानों में काम काज स्वाभाविक

१७/०७/09

मंगलकोट की घटना को केंद्रित कर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत बंद का डुवार्स में काफी प्रभाव देखा गया । इस dauran इलाके के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे । सडकों से सरकारी वाहन नदारद थे । बंद का असर रेल यातायात पर dikhai दिया। बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के liye पुलिस की ओर से कड़े surakchha bandobast किए गए थे। haalanki इस दौरान डुवार्स के चाय baagaano में काम काज स्वाभाविक रहा ।

No comments:

Post a Comment