Monday, July 20, 2009

राज्यव्यापी चले अरण्य सप्ताह का समापन समारोह











अरण्य सप्ताह का समापन

2०/०७/०९
राज्य भर में चल रहे अरण्य सप्ताह का समापन आज हो गया । जिले के धुपगुड़ी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में आज वनमंत्री अनंत राय ने इसकी घोषणा की। धुपगुड़ी के दाक्बंग्लो में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के अनुसूचित जाती कल्याण मंत्री योगेश वर्मन भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में कई लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमे पडोशी राष्ट्र भूटान और राभा संस्कृति की लोक कलाओं को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

No comments:

Post a Comment