Wednesday, August 5, 2009

अखिल भारतीय आदिवासी विकाश परिषद् की बानरहाट ईकाई का अनिश्चितकालीन बंद का आवहान

लगभग ३०० छात्र छात्रायों को भारत भूटान सीमा पर स्थित चामुर्ची भारती पाठशाला में नामांकन नही मिलनेके विरोध में आज से अखिल भारतीय आदिवासी विकाश परिषद् की बानरहाट ईकाई ने आज से बानरहाट थाना अधीन क्षेत्रों के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय व शैक्षीक संस्थानों में आज से अनिश्चितकालीन बंद का आवहान किया है। इस ईकाई के सचिव विनोद तिग्गा ने बताया की यह ३०० छात्र छात्राएं हिन्दी भाषी है एव इन्हे ही हिन्दी माध्यम के विद्यालयों में दाखिला नही मिल पाना शर्मकी बात है व कई दफा संगठन ने जिला के प्रसाशनिक अधिकारियों से इस के समाधान की गुहार भी लगाई किंतु नातिज्का सिफर ही निकला । इस लिए मजबूर हो कर संगठन ने यह कदम उठाया है एव जब तक इन बच्चों को दाखिला नही मिल जाता तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया की जल्द ही सरकार ने इस को गंभीरता से नही लिया तो पुरे क्षेत्र में बंद का आवहान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment