Thursday, August 6, 2009

अ भा आ वि प द्वारा आहूत बंद से जनजीवन प्रभावित

जिला प्रशासन के अनुरोध पर अनिश्चितकालीन बंद वापस
लगभग ३०० छात्र छात्रायों को नामांकन नही मिलनेके विरोध में आज से अखिल भारतीय आदिवासी विकाश परिषद् की बानरहाट ईकाई द्बारा आहूत बानरहाट थाना अधीन क्षेत्रों के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय व शैक्षीक संस्थानों में अनिश्चितकालीन बंद का व्यापक प्रभाव देखा गया।इस दौरान इलाके के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय व शैक्षिक संस्थान बंद रहे। सुबह से ही परिषद् के समर्थकों व कार्यकर्तायों ने इलाके में पिकिटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया। इस बंद से सड़क ,रेल यातायात व्यवस्था व दुकानों को दूर रखने की घोसना के बावजूद नाराज समर्थकों व कार्यकर्तायों ने कुछ देर के लिए सड़क यातायात को बंद कर अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि जिला प्रसाशन द्वारा इस मुद्दे के समाधान को लेकर गुरुवार की दोपहर एक बैठक के आयोजन की सूचना मिलते ही इस बंद को वापस ले लिया गया।
इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद् के बानरहाट ईकाई के सभापति घुरण उरांव ने प्रभात ख़बर को बताया की आज दोपहर जिला प्रशासन ने एक पत्र भेज कर गुरुवार को इसी मुद्दे पर एक बैठक का आयोजन किया है जिसमे जिले के अधिकारियों के अलावा परिषद् के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे । साथ ही बानरहाट थाना अधीन इलाके के सभी हिन्दी विद्यालयों के प्रतिनिधिगन भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे एव जिला प्रशासन के इस फैसले को ध्यान में रखते हुए आज इस बंद को वापश ले लिया गया। उन्होंने बताया की छात्रों के नामांकन की मांग से कोई भी समझौता परिषद् नही करेगा और यदि इस बैठक में कोई सार्थक परिणाम नही निकला तो परिषद् फिर से आन्दोलन की राह अपनाएगा ।
गौरतलब है की लगभग ३०० छात्र छात्रायों को भारत भूटान सीमा पर स्थित चामुर्ची भारती पाठशाला में नामांकन नही व उक्त विद्यालय को उन्नत करने की मांग में आज से अखिल भारतीय आदिवासी विकाश परिषद् की बानरहाट ईकाई ने बानरहाट थाना अधीन क्षेत्रों के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय व शैक्षीक संस्थानों में आज से अनिश्चितकालीन बंद का आवहान किया था ।

No comments:

Post a Comment