Saturday, August 15, 2009

छावनी में हाथी मृत पाया गया




आज तड़के बानरहाट थाना अधीन बिन्नागुरी सैन्य छावनी में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के नजदीक एक मादा हाथी के मिट पाये जाने से इलाके में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जलपाइगुरि वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए और मामले की जांच शुरू कर दी । वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत हाथी की उम्र लगभग २८ से ३० साल है । हाथी के मौत के कारणों के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया की प्राथमिक जांच से यह पता चलता है की बिजली का झटका लगाने की वजह से ही हाथी की मौत हुयी है क्यों की घटनास्थल पर बिजली के तार प्राप्त हुए है किंतु सही कारणों की जानकारी हाथी के पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी ।

No comments:

Post a Comment