एक लम्बे अरसे से बंद पड़े काठालगुरी चाय बागान की एक लड़की को आज मालदा से बरामद कर उसके घर वालों को सौंप दिया गया । बरामद लड़की का नाम सुष्मिता दोरजी (१५ ) बताया जा रहा है एव वह पिछले सात वर्षों से लापता थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुष्मिता मालदा के एक घर में नौकर का काम कर रही थी। पुलिस के सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार सात वर्ष पहले सुष्मिता महिला व शिशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के जाल में फँस कर पैसा कमाने के लालच में पहले कर्सेंग के एक घर में काम का रही थी । उसके बाद वह मालदा भेज दी गई । किंतु बानारहाट तृणमूल कांग्रेस के कार्य कर्ताओं की सूझ बुझ से उसे बरामद कर लिया गया। उल्लेखनीय है डूआर्स के चाय बागानों में आर्थिक संकट से ग्रस्त श्रमिकों को पैसे का लालच देकर महिलाओं व बच्चों की तस्करी करने वालों का गिरोह इन इलाकों में काफ़ी सक्रिय हो गया है जिसपर लगाम लगाने पर प्रशासन पुरी तरह नाकाम रहा है।
No comments:
Post a Comment