Sunday, August 9, 2009

अ भा आ वि प का ११ को डूआर्स- तराई मे बंद का आवहान

त्रिपक्षीय वार्ता में डूआर्स- तराई को शामिल करने पर जतायी आपति
गोरखालैंड के मुद्दे पर ११ तारीख को दिल्ली में होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता को केंद्रित कर अखिल भारतीय आदिवासी विकाश परिषद् ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस दिन बारह घंटे डूआर्स - तराई में बंद का आव्हान किया है। आज यह फैसला परिषद् की डूआर्स - तराई कोऑर्डिनेशन कमिटी की नागराकाटा में आयोजित एक बैठक में लिया गया । कमिटी के सचिव जॉन बरला ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की परिषद् गोरखालैंड का विरोध कटाई नही करता किंतु इसमे डूआर्स -तराई को शामिल किए जाने के पक्ष में कभी नही है । इस लिए इस दिन बंद का आवहान किया गया है । उन्होंने ने बताया की इस दिन सुबह ६ बजे से लेकर शाम ६ तक यह बंद चलेगा व इस दौरान केवल जरुरी परिशेवाओं के साथ चाय बागानों को छुट दी जायेगी। इसके अलावा वाहन , कार्यालय, दुकान इत्यादि बंद रहेंगे। गौरतलब है की ११ तारीख को ही शिव सेना व आमरा बंगाली नामक दो और संगठनो ने भी इसी मुद्दे को केंद्रित कर बंद का आवहान किया है।

No comments:

Post a Comment