
२५/०७/09
आज बानरहाट थाना अधीन तेलीपारा चाय बागान से एक नर चीते को पकड़ने में
वन दफ्तर के कर्मियों को सफलता मिली । गौरतलब
है की यह चिता
उक्त इलाके में आतंक का दूसरा रूप ले चुका
था व इसके हमले में कई श्रमिक घायल हो चुके है । हालांकि श्रमिकों ने बताया की अभी भी एक मादा चिता इलाके में खुले आम घूम रही है। आज तड़के पकडे गए इस चीते को
चापरामारी उद्यान में छोड़ दिया गया.