Tuesday, July 28, 2009

१५ फिट लंबा अजगर बरामद


२८/०७/०९
आज जिला वन दफ्तर के कर्मचारियों ने बानारहाट थाना अधीन गैराकाटा इलाके से १५ फिट लंबा अजगर बरामद कर उसे moraaghaat ke jangalon me chhod diya .

Sunday, July 26, 2009

याद किए गए कारगिल के शहीद


देश के अन्य हिस्सों की तरह २० पर्वतीय खंड में भी कारगिल विजय दिवस श्रद्धा हर्षौल्लाश के साथ मनाया गया। २० पर्वतीय खंड के 'आव्वा' की अध्यक्क्षा श्रीमती प्रीती चोपडा व कृपाण डिविजन की अन्य महिलायों ने बोगरा शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जला कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर दो मिनिट का मौन धारण कर उपस्थित लोगों ने कारगिल विजय करते वक्त शहीद हुए सभी सैनिकों और अधिकारीयों के बलिदान को सलामी दी ।

Saturday, July 25, 2009

चिता पकडाया

२५/०७/09
आज बानरहाट थाना अधीन तेलीपारा चाय बागान से एक नर चीते को पकड़ने में वन दफ्तर के कर्मियों को सफलता मिली । गौरतलब है की यह चिता उक्त इलाके में आतंक का दूसरा रूप ले चुका था व इसके हमले में कई श्रमिक घायल हो चुके है । हालांकि श्रमिकों ने बताया की अभी भी एक मादा चिता इलाके में खुले आम घूम रही है। आज तड़के पकडे गए इस चीते को चापरामारी उद्यान में छोड़ दिया गया.

Thursday, July 23, 2009

Monday, July 20, 2009

राज्यव्यापी चले अरण्य सप्ताह का समापन समारोह











अरण्य सप्ताह का समापन

2०/०७/०९
राज्य भर में चल रहे अरण्य सप्ताह का समापन आज हो गया । जिले के धुपगुड़ी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में आज वनमंत्री अनंत राय ने इसकी घोषणा की। धुपगुड़ी के दाक्बंग्लो में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के अनुसूचित जाती कल्याण मंत्री योगेश वर्मन भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में कई लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमे पडोशी राष्ट्र भूटान और राभा संस्कृति की लोक कलाओं को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

Friday, July 17, 2009

कांग्रेस द्बारा आहूत बंद से डुवार्स में साधारण जनजीवन प्रभावित

  • चाय बागानों में काम काज स्वाभाविक

१७/०७/09

मंगलकोट की घटना को केंद्रित कर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत बंद का डुवार्स में काफी प्रभाव देखा गया । इस dauran इलाके के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे । सडकों से सरकारी वाहन नदारद थे । बंद का असर रेल यातायात पर dikhai दिया। बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के liye पुलिस की ओर से कड़े surakchha bandobast किए गए थे। haalanki इस दौरान डुवार्स के चाय baagaano में काम काज स्वाभाविक रहा ।