Thursday, August 6, 2009

भूटान में स्वाइन फ्लू के दो और मरीज पाये गए

जांच के चिकित्सा केन्द्रों में लोगो का ताँता
दुनिया के १६८ देशों की तरह पडोशी राष्ट्र भूटान में भी स्वाइन फ्लू ने पैर पसारना शुरूकर दिया है । हाल ही में इस फ्लू से संक्रमित होने के दो और मामले सामने आए है जिससे मरीजों की संख्या को बढ़ा कर छह कर दिया है। भूटान के स्वास्थ विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाजिटिव पाये गए दोनों मरीज भूटान के स्थाई नागरिक है जिसमे से एक की उम्र ६५ साल व दुसरे की उम्र ३० साल है। गौरतलब है की पिछले महीने ही स्वाइन फ्लू के चार मामले पाये गए थे व सभी भूटानी नागरिक थे जिनमे से दो विदेशों में रहते है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर भूटान के स्वास्थ विभाग में चिंता की लहर देखी जा रही है ।
दूसरी तरफ इस रोग के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी न होने की वजह से भूटान के विभिन्न चिकित्सा केन्द्रों में जांच के लिए लोगो की लम्बी कतारें देखी जा सकती है। भूटान के स्वास्थ्यविभाग के एक आधिकारी ने बताया की प्रतिदिन १० से पन्द्रह लोग जांच के लिए आते है व काफ़ी डरे हुए दिखते है । हालांकि विभाग ने लोगों से आतंकित न होने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment