सोमवार से शुरु होगी भरती प्रक्रिया
लगभग ३०० विद्यार्थियों के नामांकन के लिए लंबे समय से आन्दोलन कर रहे अ भा आ वि प की बानरहाट ईकाई की मेहनत आखिरकार रंग लाई। जिला प्रशासन ने आज हुई बैठक में इन विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया को सोमवार से शुरु करने का आदेश संलिष्ट विद्यालयों को दिया है । धुपगुरी के प्रखंड विकाश कार्यालय में आज हुई बैठक में डी आई ने उपस्थित प्राचार्यों को इस प्रक्रिया को जल्द पुरा करने के निर्देश जारी करते हुए इस के लिए जरुरी शिक्षकों की बहाली करने का भी निर्णय लिया है।
आज की इस बैठक के संदार्भा में विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद् के बानारहाट ईकाई के सभापति घुरण उरांव व सचिव विनोद तिग्गा ने बताया की परिषद् की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार से इस प्रकिया को शुरु करने का फैसला लिया । इसके तहत कक्षा ११ वीं के छात्रों को चामुर्ची के भारती पाठशाला में नामांकन देने की प्रक्रिया बानरहाट के आदर्श विद्या मन्दिर हिन्दी हाई स्कूल व कक्षा ९ वीं के छात्रों को बिन्नागुरी के जूनियर हाई स्कूल में भरती की प्रक्रिया बानरहाट के बालिका परिमल हिन्दी हाई स्कूल के द्वारा करने पर सहमति हुई है। उन्होंने बताया की इसके लिए भारती पाठशाला व बिन्नागुरी जूनियर हाई स्कूल में तिन पारा शिक्षकों को नियुक्त करने का आश्वाशन भी जिला के अधिकारियों ने दिया है। लगभग ढेड घंटे तक चली इस बैठक में हिन्दी विद्यालयों को और भी उन्नत करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आवाशन उपस्थित अधिकारियों ने दिया । धुपगुड़ी के प्रखंड विकास कार्यालय में आयोजित इस बैठक में परिषद् की ओर से घुरण उरांव विनोद तिग्गा के अलावा वि डी ओ हरदीप सिंह , जिले के डी आई और बानरहाट थाने की आई सी व बानरहाट के चार विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे ।
गौरतलब है की छात्रों की भरती की मांग को लेकर परिषद् की यह ईकाई लंबे अरसे से आन्दोलन करतीआ रही थी । आज की इस बैठक के नतीजों की सूचना इलाके में मिलते ही छात्रों में खुशी लहर दौड़ गई .
No comments:
Post a Comment